उज्जैन/ मध्य प्रदेश में लगातार भारी वर्षा का दौर जारी है, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए धार, इंदौर, खंडवा ,झाबुआ, सीहोर, देवास सहित 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है ,मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन 14 जिलों में भारी या अति भारी वर्षा हो सकती है |वर्षा से प्रभावित जिलों में नदी नाले उफान पर हैं तथा कुछ शहरों का संपर्क अन्य शहरों से टूट गया है ,मौसम विभाग ने प्रदेश सरकार को रेड अलर्ट वाले जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं , ओमकारेश्वर के सभी घाट पानी में डूब गए हैं ,प्रदेश के राजस्व मंत्री ने बताया है कि पिछले 2 दिनों से हुई भारी वर्षा के कारण मध्यप्रदेश में 202 लोगों की मौत हो चुकी है, रेड अलर्ट के अतिरिक्त मध्य प्रदेश के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ,मौसम विभाग के मुताबिक इन 19 जिलों में भी सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है
14 जिलों में रेड अलर्ट,आफत बनकर टूट सकते है बादल