*भोपाल ।प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के वर्ष -2008 में सम्पन्न खुरई निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव-प्रचार के दौरान सम्पन्न आमसभा में मंचासीन "हनीट्रेप" कांड की सरगना,भाजपा नेत्री श्वेता विजय जैन ! सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली जी ने भी शिरकत की थी,धीरे-धीरे सब सार्वजनिक हो जाएगा कि राजनैतिक-सामाजिक मूल्यों को लज्जित करने वाले इस कांड को लेकर चरित्र की दुहाई देने वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का कथित दावा करने वाली भाजपा की इस विषयक खामोशी का राज क्या है? फोटो कांग्रेस के नेता के के मिश्र ने उपलब्ध कराया है फोटो में हरी साड़ी पहने श्वेता जैन है।