उज्जैन ।संभाग के मंदसौर और नीमच में भारी बारिश के कारण तबाही जैसा मंजर है प्राप्त सूचना के आधार पर निचली बस्ती में पानी घुसने के कारण लगभग 150 गांव को खाली करा लिया गया है, क्षेत्र में रेड अलर्ट घोषित हो चुका है। गांधी सागर बांध ओवरफ्लो होने के कारण न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि राजस्थान में भी आफत आ सकती है ,रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण क्षेत्र की फसलें नष्ट हो गई है घर तबाह हो गए चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है, दुकानें डूब गई है और सड़कों पर नाव नजर आ रही है ,इस बीच अब राजनीति भी तेज हो गई है राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर क्षेत्र में दोरे पर है जबकि मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से अभी तक किसी भी प्रकार की राहत के कोई सूचना नहीं है इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि 23 सितंबर तक बारिश के आसार बने रहेंगे।
घर हुए तबाह ,दुकानें डूबी ,राजनीति शुरू