इंदौर ।हनी ट्रैपिंगकांड में अब एक नई एफआईआर दर्ज हुई है ,इसी मामले में आरोपी मोनिका यादव के पिता ने इंदौर के पलासिया थाने में श्वेता और बरखा के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कराया है। मोनिका के पिता ने दो अन्य पुरुषों के विरुद्ध भी मामला दर्ज कराया है ,दर्ज एफआइआर में मोनिका के पिता हीरालाल यादव ने लिखवाया है कि उसकी मासूम पुत्री को रुपए और पढ़ाई कराने का लालच देकर जाल में फसाया और उसे देह व्यापार जैसे गंदे काम में धकेला, हीरालाल यादव को कल पुलिस उसके गांव से पूछताछ के लिए इंदौर लाई थी और हीरालाल यादव ने आज पुलिस में मानव तस्करी की रिपोर्ट लिखा दी है। इसके पूर्व हनी ट्रिपिंग मामले में इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह ने पहली रिपोर्ट दर्ज कराई थी हालांकि बाद में हरभजन सिंह को नगर निगम से निलंबित कर दिया गया है। फो(प्रतीकात्मक है)
हनी ट्रैपिंग कार्ड में नई एफ आई आर दर्ज