दो दिवसीय प्रतियोगिता 21 एवं 22 अक्टूबर को
उज्जैन। बच्चों में रचनात्मक प्रतिभा को तराशने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संभागीय बाल भवन में दीपोत्सव पर्व वर्ष 2019 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में मौजूद प्रतिभा को निखारना और व्यक्तित्व विकास करना है। इस हेतु 9 से 16 वर्ष के बच्चों की प्रतियोगिता बाल भवन विक्रम कीर्ति मंदिर परिसर में 22 एवं 23 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी 21 अक्टूबर तक कार्यक्रम में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सहायक संचालक अंजनी खड़गी ने बताया कि बच्चों में रचनात्मक कार्य करने की क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से कार्ड मेकिंग, दीप सज्जा, रंगोली के साथ-साथ बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट अर्थात बेकार और फेंकने योग्य वेस्टेज एवं अनुपयोगी सामान से बेहतर उपयोगी वस्तु कैसे बनाई जाती है, इसकी प्रतियोगिता करवाई जा रही है। विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
बच्चे बताएंगे कैसे ‘बेस्ट’ बनता है आउट आॅफ वेस्ट से