नई दिल्ली ।अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि आस्था और विश्वास को कानूनी आधार नहीं माना जा सकता ,कोर्ट के मुताबिक 12वीऔर सोलवीं सदी में क्या था इसके सबूत नहीं है कुल मिलाकर जिस तरह के सबूत सामने आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि फैसला आस्था को देखते हुए नहीं बल्कि जमीन के कानूनी हक को लेकर होने की उम्मीद है ,कोर्ट ने यह भी माना कि मंदिर को गिरा कर मस्जिद नहीं मनाई गई हालंकी ए एस आई कर रिपोर्ट पर अनेक तथ्य सामने आए हैं।
आस्था और विश्वास को कानूनी हक नहीं माना जा सकता sc