उज्जैन। ईद मिलादुन्नबी का 10 नवम्बर को निकलने वाला जुलूस निरस्त।जुलूस निरस्त करने का कोई कारण नहीं बताया गया है,
सीरत कमेटी के हवाले से खबर,बताया जाता है की शहर में सांप्रदायिक एकता बनीं रहे और जुलूस की आड़ में मौकापरस्त तत्व नगर की फिजा न बिगाड़ दे,इसलिए जुलूस निरस्त किया गया है,उल्लेखनीय है कि अयोध्या पर सुप्रीकोर्ट के फैसले के बाद शहर में शांति कायम है और दोनों पक्ष फैसले का स्वागत कर रहे है,शाकिर भाई खालवाले ने बताया कि हमने अपने निर्णय से प्रशासन को अवगत करा दिया है, सीरत कमेटी के इस निर्णय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।
अमन चैन कायम रहे,इसलिए नहीं निकलेगा मिलादुन्नबी का जुलूस