नई दिल्ली। बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी इस बात को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया है सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक खुदाई में जो मिला वह इस्लामिक ढाचा नहीं था संकेत साफ है कि उस स्थान पर मंदिर था इस बात को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया गया, रिपोर्ट में 12 वीं सदी में वहां मंदिर था इस बात का जिक्र है asi अपनी रिपोर्ट में मंदिर का जिक्र किया था मस्जिद का नहीं ।
बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी