देवास।आज दिनभर देवास के लोग परेशान रहे जिनका नेट नहीं चल रहा था , देवास में सिर्फ एयरटेल कंपनी के ग्राहकों के थोड़ी राहत है जबकि इंदौर उज्जैन में नेट चल रहा है और आज देवास में समाचार लिखे जाने तक नेट बंद रहा ,प्राप्त जानकारी के अनुसार संभवत अयोध्या फैसले को लेकर प्रशासन ने यह कदम उठाया होगा, कल रात 1बजे से नेट बंद होने पर लोग परेशान है।
देवास में नैट बंद , लोग परेशान