मुंबई।सदी के महानायकअमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति विवादों में बना हुआ है. इसकी वजह है शो में पूछा गया एक सवाल, जिसकी वजह से शो को बायकॉट करने की मांग की जा रही हैं. दरअसल, हाल ही के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने मुगल बादशाह औरंगजेब से संबंधित सवाल किया था,यही सवाल विवाद का कारण बन गया है
सवाल था- इनमें से कौनसे शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इसके ऑप्शन थे- महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महराजा रंजीत सिंह और शिवाजी, शो में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सिर्फ शिवाजी के नाम से मेंशन किया गया. इसी कारण से लोग नाराज है. लोगों का मानना है कि शो में ग्रेट छत्रपति शिवाजी महाराज की इज्जत नहीं की गई है. लोग सोशल मीडिया पर शो को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. लोग सोनी टीवी से माफी की मांग भी कर रहे,।
केबीसी विवादों में