अग्रवाल समाज का चतुर्थ निःशुल्क अभा युवक युवती परिचय सम्मेलन शनिवार से


उज्जैन। श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा चतुर्थ निःशुल्क अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 21 दिसंबर शनिवार एवं 22 दिसंबर रविवार को शहनाई-शगुन गार्डन रामघाट मार्ग पर आयोजित किया जा रहा है।
संस्था अध्यक्ष मुकेश हरभजनका ने बताया के सम्मेलन में संपूर्ण देश के साथ विदेशों से भी प्रविष्टि प्राप्त हुई है। आयोजन की तैयारी को लेकर गोलामंडी स्थित समाज की धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। सचिव रवि बंसल ने बताया कि बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया व कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम मोदी ने गत वर्ष का आय व्यय पत्रक पेश किया। संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक शैलेन्द्र मित्तल ईस्कान ने बताया कि परिचय सम्मेलन उज्जैन में प्रथम बार निःशुल्क किया जा रहा है तथा सम्मेलन में 850 प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है साथ ही प्रथम बार युवतियों की प्रविष्टि युवक की अपेक्षा अधिक प्राप्त हुई है। बैठक में अजीत मंगलम, दीपक मित्तल, राधेश्याम अग्रवाल, कमलेश मित्तल, सुरेन्द्र मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग आदि ने सम्मेलन की सफलता के लिए उचित मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर रमेशचंद्र गोयल, नरेन्द्रकुमार मित्तल, मुकेश मालाकंठी, संजय अग्रवाल, गोविंद गोयल, पवनकुमार मित्तल, सरोज अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।


Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
ध्यान,भजन,सुमिरन से ही होगी रक्षा- महाराज जी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image