उज्जैन। 15 साल की एक किशोरी जो अशोकनगर से भाग कर विजया गंज मंडी में रहने वाले अपने मामा के यहां आ गई थी की कल रात उज्जैन के देवास गेट बस स्टैंड पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ,पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी का नाम चंदू बताया जाता है ,चंदू 21 दिसंबर को अशोक नगर से भागकर अपने मामा के यहां विजया गंज मंडी आ गई थी कुछ दिनों तक अपने पास रखने के बाद मामा ने चंदू को उसके एक रिश्तेदार के यहां इंदौर में छोड़ दिया था, उसका यही रिश्तेदार कल रात चंदू को इंदौर से अशोकनगर ले जा रहा था इसी बीच उज्जैन देवास गेट बस स्टैंड पर चंदू की मौत हो गई चंदू के रिश्तेदार का कहना है कि चंदू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ,इधर युवती का पोस्टमार्टम करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत अचानक कैसे हो गई, किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट अशोक नगर थाने में दर्ज है उज्जैन देवास गेट पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अशोकनगर पुलिस को सूचित कर दिया है।
15 दिन पहले घर से भागी किशोरी की उज्जैन के बस स्टैंड पर मौत