माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर विजयवर्गीय बैचेन क्यों?, आखिरकार अपराधियों-माफियाओं के संरक्षक का दर्द सामने आ ही गया


   इंदौर।अ.भा.कांग्रेस कमेटी के सदस्य के.के.मिश्रा ने पूरे प्रदेश,विशेषकर महानगर की शक्ल अख्तयार कर चुके इंदौर में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशन में जारी हर किस्म के माफियाओं के विरुद्ध दिखाई देने वाली सराहनीय कार्यवाही को लेकर अपराधियों व माफियाओं के संरक्षक के रूप में सामने आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय की बैचेनी व सक्रिय प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध की गई उनकी अभद्र बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे राजनेताओं को अपना अतीत देखने के बाद ही किसी अन्य के विरुद्ध औकात" जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए।
    आज यहां जारी अपने बयान में मिश्रा ने कहा कि पूरा शहर/प्रदेश जानता है कि पिछले 15 सालों में हर किस्म के माफियाओं का साम्राज्य किसके संरक्षण में पनपा?किनकी पहले हैसियत क्या थी और अब क्या है? वे बेइंतिहा दौलत के मालिक कैसे बन गए?आम लाचार नागरिकों के भू-भवन,दुकानों पर कब्जा करने वाले कौन हैं?असहाय किसानों को मात्र बयाना देकर उनकी पूरी भूमि पर कब्जा करने वाले कौन हैं? विभिन्न सहकारी संस्थाओं पर किसके संरक्षण में,कब्जा करने वाले कौन है?  भू-भवन व फ्लैटों पर अवैध कब्जे कर उनके वास्तविक हकदारों से छल करने वाले चेहरे कौन हैं?जिन गुंडों को पुलिस विभिन्न अपराधों में गिरफ्तार कर रासुका लगा रही है,जुलूस निकाल रही है,क्या वे शंकराचार्य है?श्री विजयवर्गीय के पास इसका कोई जवाब है?ऐसे सभी नामचीन अपराधियों की सूची पर यदि अनुसंधान किया जाए तो अधिकांश नाम व उनके चेहरे, उनके और उनके सहयोगी विधायक श्री रमेश मेंदोला की राजनैतिक नर्सरी से ही सम्बद्ध होंगे।अपने ही समर्थक अपराधियों- माफियाओं के बचाव में श्री विजयवर्गीय द्वारा अपनी राजनैतिक पार्टी का इस्तेमाल करना न्यायोचित नहीं ।
    मिश्रा ने श्री विजयवर्गीय को स्मरण दिलाते हुए कहा कि जिस वर्तमान भाजपा की वे अब रहनुमाई कर रहे हैं उसे इस शहर में स्व.सत्यभान सिंघल,राजेन्द्र धारकर,पं. श्री वल्लभ शर्मा,नारायण राव धर्म,लालचंद मित्तल,गोकुलदास भूतड़ा,नारायणदास मेहतानी, राणा रामप्रसाद यादव,पीताम्बरसिह जैसे नेताओं ने ईमानदार मूल्यों व सिद्धान्तों से संवारा है,उसे वे अपने इस घृणित आचरण से कलंकित कर क्या व कौन सा संदेश देना चाहते हैं?
     मिश्रा में इंदौर सहित समूचे प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध जारी मुहिम का पुरजोर स्वागत करते हुए संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी,डीआइजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्रा,कलेक्टर श्री लोकेश जाटव,निगमायुक्त श्री आशीषसिंह सहित उनकी समूची प्रशासनिक टीम को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि मेरी पार्टी के नेता व मंत्रीगण भी माफियाओं को सहयोग करेंगे तो मैं उनकी भी ख़िलाफ़त करूँगा


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image