श्री तिरूपति सेफ्रॉन कॉलोनी में रहवासियों ने किया भूमिपूजन
उज्जैन। श्री तिरुपति सेफ्रॉन कॉलोनी में समस्त रहवासियों द्वारा भव्य श्री तिरुपति बालाजी एवं महादेव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके निर्माण कार्य का भूमिपूजन रहवासियों द्वारा किया गया।
प्रकाश राजवानी के अनुसार कॉलोनी में किसी भी तरह का मंदिर अभी तक नहीं है सभी रह वासियों ने चर्चा कर कॉलोनी में भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहमति जताई। जिसमें सभी का सहयोग होगा साथ ही कॉलोनाइजर द्वारा भी मंदिर निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। तिरुपति सेफ्रोन ग्रुप उज्जैन द्वारा कॉलोनी में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कॉलोनी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप राठौर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र उदीवाल, सचिव मोहनलाल द्वारा सभी रहवासियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर गोकुलसिंह राजपूत, प्रभुलाल गुर्जर, दीपक गोयल, सुनील भावसार, अरविंद करंदीकर, सुशील परमार, राजेश योगी, कृष्णकांत सोनी, रतनसिंह राजपूत, हरपालसिंह चौहान, प्रकाश राजवानी, नीरज जैन, दिलीप दगदी, धीरज सिकरवार, जितेंद्र सोनी, बृजेश सोनी, सुभाष मेहता, महेश सोनी, विनय शर्मा, पुष्पेंद्र चौहान, सुमित चौबे, गोपाल रायकवार, ओमप्रकाश पाठक, अभिषेक, ऋषि, राजेश चौहान, नारायण कुमार, गोलू चौहान, हरीश सोनी सहित रहवासी उपस्थित रहे।
श्री तिरूपति बालाजी, महादेव मंदिर का होगा निर्माण