कोरोना वायरस को देखते हुए
उज्जैन। आदिनाथ जयंती दिनांक 17 मार्च 2020 आज के उपलक्ष में निकलने वाला चल समारोह एवं धर्म सभा को कोरोना वायरस मध्यप्रदेश में ना फेले की सतर्कता को देखते हुए एवं शासन को संयोग प्रदान करते हुए निरस्त किया जा रहा है चल समारोह कई वर्षों से श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर फ्रीगंज से महासमिति एवं सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के नेतृत्व में निकाला जाता था जो फ्रीगंज के संपूर्ण क्षेत्रों में घूमता हुआ पुनः श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर फ्रीगंज पहुंचता था जहां श्री जी के अभिषेक शांतिधारा एवं अनेकों कार्यक्रम महासमिति के नेतृत्व में होते थे चल समारोह में बैंड बाजे ढोल बग्गी ध्वज पताका भव्य पैमाने पर पिछले कुछ वर्षों से महासमिति एवं सामाजिक संसद द्वारा निकाला जाता था जो इस वर्ष भी निकलने वाला था जिसकी संपूर्ण तैयारियां पूर्ण की जा चुकी थी लेकिन कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए इस संपूर्ण कार्यक्रम को अब निरस्त किया जाता है । महासमिति के जिलाध्यक्ष रमेश जैन एकता एवं महासमिति के प्रदेश की मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि चल समारोह का कार्यक्रम निरस्त करते हुए श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर फ्रीगंज में भक्तामर विधान एवं शांति धारा व कलश अभिषेक किया जाकर आदिनाथ जयंती मनाई जाएगी संपूर्ण समाज जनों से अशोक जैन चाय वाले नरेंद्र बड़जात्या धर्मेंद्र सेठी निर्मल सोनी नितिन डोसी संजय जैन दादा व सामाजिक संसद, मंदिर ट्रस्ट, नारी चेतना मंडल ,जैन मित्र मंडल और महासमिति के संपूर्ण लोगों ने अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवे एवं विश्व शांति की कामना करें