होली के पावन पर्व पर बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन मध्य प्रदेश में चल रहे तीन दिवसीय सत्संग व नामदान कार्यक्रम में बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकान्त जी महाराज ने पहले दिन के सत्संग में पिछले दिनों में की गयी भविष्यवाणियों को याद दिलाते हुए कहा कि हो रही जहरीली हवा एवं स्वाइन फ्लू जैसी घातक कोरोना बीमारी का असर मांसाहार करने वालों पर ही होगा, समय रहते देश एवं देश के लोगों को बचाने के लिए बाबा जी ने पत्र एवं ईमेल देश के बुद्धिजीवियों विधानसभाओं, लोक सभाओं, प्रांतों एवं देश के जिम्मेदारों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भिजवाए थे, भिजवाए हैं और आगे भी भिजवाते रहेंगे। जो लोग सुनकर समझकर बाबा जी की बात को मान जाएंगे वे लोग स्वयं एवं अपने परिवार और देश की रक्षा हिफाजत कर लेंगे।
बाबा जी ने आगे के समय की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ कि लोग अकाल मृत्यु, तड़पकर, भूखे न मरे क्योंकि ये कुदरती कहर है लेकिन लोगों ने मांसाहार का सेवन करना नहीं त्यागा तो आगे इस से भी खतरनाक नई-नई बीमारियां आएंगी, हवा जहरीली हो जाएगी, इलाज खोजने से भी नहीं मिलेगा, विश्व में त्राहिमाम त्राहिमाम मचेगा, लोगों के अंदर क्रोध की अग्नि भड़केगी जो घर, मकान, दुकान जला देगी फिर लोग सच्चे महात्मा की खोज करेंगे और सच्चे महात्मा ही इस खराब समय से लोगों को बचाएंगे तथा ऋषि-मुनियों द्वारा स्वीकृत की गई दवा ही काम करेगी।
बाबा जी ने खराब समय का कारण बताते हुए कहा कि लोग जीभ के स्वाद में और रातोंरात करोड़पति बनने के लिए कुदरत के बनाए नियम के खिलाफ चलकर पशु-पक्षी व मानव की हत्या करने लग गए जिससे कुदरत नाराज होकर तरह-तरह की बीमारियां पैदा करने लग गई जिसका न तो चिकित्सा विभाग में नामोनिशान है और न ही इसका तुरंत इलाज।
आगे हवा जहरीली हो जाएगी विश्व त्राहिमाम त्राहिमाम करेगा- बाबा उमाकान्त जी महाराज