उज्जैन । जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक शरण गुप्ता ने अपील जारी करते हुए कहा है कि लगातार ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि बैंक शाखों के बाहर ओर बैंक शाखा में आने वाले ग्राहक भीड़ के रूप में आ रहे है और कोरोना वायरस से बचने के लिए शाखाओं द्वारा बनाए गए सोशल डिस्टसिंग सिस्टम को फॉलो नही कर रहे है।
बैंक शाखाओं द्वारा ग्राहकों की सुविधा एवम कोरोना वायरस के संक्रमण स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। कृपया शाखा में सोशल डिस्टसिंग बनाते हुए एक समय में कभी भी पांच से अधिक व्यक्ति प्रवेश नही करे। बैंक एटीएम में निकासी के लिए पर्याप्त राशि रखी गई है।रुपये निकासी के लिए अथवा जमा करने के लिए एटीएम का हि उपयोग करे।उपयोग के पूर्व ओर बाद मैं सेनेटाइजर का उपयोग करे।
ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि शाखा परिषर मैं मास्क लगाकर,सोशल डिस्टसिंग का फॉलो करें ।एकसमय मे पांच से ज्यादा व्यक्ति प्रवेश नही करे।शाखाओ के बाहर भी सोशल डिस्टसिंग का पालन करे ।यह हम सब के स्वास्थ्य,जीवन रक्षा के लिए अति आवश्यक है।