रेपिड रेस्पांस टीम द्वारा 350 व्यक्तियों का सर्वे किया गया
उज्जैन । राज्य शाशन द्वारा उज्जैन के 605 लोगों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है जो हाल ही में विदेश यात्रा उपरांत उज्जैन में आए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों के सर्वे हेतु आर आर टीम ( रैपिड रीस्पोंस टीम )गठित की गई है। अभी तक लगभग 350 व्यक्तियों का सर्वे आर आर टीम द्वारा किया गया है। जिसमें लगभग 90 ऐसे मामले हैं जिनमे व्यक्ति या तो दिये गये पते पर नहीं मिला है या वह शहर से माईग्रेट कर गया है। अन्य व्यक्तियों की प्राथमिक रूप से जाॅंच की जाकर, उनको होम कोरोन्टाईन किया गया है। स्मार्ट सिटी द्वारा वीडियो कांफेरेंसिंग द्वारा भी लोगों को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है एवं मेडिकल मोबाईल टीम द्वारा दवाएं भी वितरित की जा रही हैं। वाट्स एप नम्बर 93012 63624 तथा 9406801222 पर वीडियो कांफेरेंसिंग के माध्यम से मेडिकल सहायता प्राप्त की जा सकती है।