उज्जैन । मौसम परिवर्तन होने पर उज्जैन जिले की छह तहसीलों में वर्षा हुई है। इस दौरान 27 मार्च की प्रात: तक उज्जैन जिले में औसत 10.1 मिमी वर्षा हुई है। इस दौरान बड़नगर तहसील में वर्षा नहीं हुई है। चौबीस घंटों के दौरान उज्जैन तहसील में 7, घट्टिया 6, खाचरौद 9, नागदा में 13, महिदपुर में 30 एवं तराना तहसील में 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।