नेशनल डेस्क। कोरोना के कारण देश भर की सीमाएं सील होने और आवागमन की सुविधाएं बंद होने के कारण अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं कोई अपनी पत्नी को कंधे पर बिठाकर तो कोई सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंच रहा है मुरैना जिले के एक गांव में भी दिलचस्प नजारा देखने को मिला, लॉकडाउन के चलते जिलेभर में वाहनों का आना जाना बंद है। मुरैना जिले के पहाड़गढ़ ब्लॉक से 6 किलोमीटर दूर स्थित सागोरियापुरा गांव में रहने वाले बीमार बुद्धा कुम्हार (65) को जब कोई वाहन नहीं मिला तो वह गुरुवार को अपने गधे पर बैठकर पहाड़गढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। वृद्ध को देखकर पहाड़गढ़ के बाजार में सभी लोग चौक गए। बाद में पता चला कि यह उनकी मजबूरी थी। डॉक्टर्स से चेकअप कराकर और दवाई लेकर वृद्ध गांव लौट गए।
कोरोना,,,,, मरता क्या न करता,,,,,