पांच रुपये की साबुन की बट्टी कोरोना से बचा सकती है
उज्जैन । कोरोना वायरस से बचाव के लिए महंगे सेनेटाइजर की आवश्यकता नही है । जिला स्वास्थ्य समिति ने आव्हान किया है कि लोग मंहगे सेनेटाइजर के पीछे न भागे अपने घरों में दुकानों में आफिस में साबुन रख कर बार बार 20 सेकंड तक हाथ धो कर संक्रमण से बच सकते है ।