उज्जैन : आवश्यक सेवाओं से संबद्ध निगम अमले को सड़क पर उतार कर आयुक्त श्री ऋषि गर्ग खुद भी सड़क पर हैं। आपने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाओ के सिलसिले में कुछ दिन अपने घर पर ही रहें। प्रशासन और निगम आप नागरिकों के लिए सड़क पर है, नागरिकों को चाहिए कि वे सहयोग करते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहें।
इन मुश्किल परिस्थितियों में आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने अपने अधीनस्थ अमले को निर्देशित किया है कि मौजूदा हालात में हमें अपने कर्तव्य, दायित्व और समय की सीमाओं को नहीं देखना है बल्कि जहां जो अपेक्षित हो और जो कुछ किया जा सकता हो उससे पीछे नहीं हटना है। आयुक्त के निर्देशों के पालन में निगम अमला पूरी मुसैदी के साथ सड़कों पर उतरा हुआ है और अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर रहा है।