उज्जैन ।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने कहा है कि कोरोना वायरस से संबंधित सोशल मीडिया पर कोई भी अपुष्ट खबर न चलाई जाए ।उन्होंने कहा है कि इस तरह की किसी भी जानकारी देने के लिए कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधिकृत किया गया है। अधिकृत बयान केवल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से सम्बंधित किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर आई टी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरों की मानिटरिंग की जा रही है । कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें एवं कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहकर सावधानी बरतें।
प्रशासन ने फिर चेताया ,,,,,,सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से संबंधित पोस्ट करने पर प्रतिबंध है