सादर प्रकाशनार्थ........ दिनांक-29.03.2020
उज्जैनः सेवाधाम आश्रम निरन्तर 5 दिनों से उज्जैन नगर के जरूरतमंद, असहाय, पीड़ीत और भूखे लोगों को जिला प्रशासन की निगरानी में भोजन पैकेट वितरण का कार्य कर रहा है। आज भी श्री हेमन्त आगरकर जी के योगदान एवम आश्रम संस्थापक सुधिरभाई के निर्देशन में आश्रम के बच्चो, बुजुर्गों और निशक्तजनो द्वारा तैयार किये एक हजार पैकेट अपर कलेक्टर श्रीमती विदिशा मुखर्जी की निगरानी में वितरित करवाये। भोजन व्यवस्था को तैयार करने में कांता भाभी, मोनिका गोयल, गौरी गोयल, निकीता, प्रियंका, पूजा सहित बालगृह एवं बालिका गृह के बच्चों ने विशेष योगदान दिया। इसी प्रकार आश्रम के वाहन से उपेनद्रसिंह चैहान, वाहन चालक बाबूलाल चन्देल, धर्मेन्द्र प्रजापत ने नगर की अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भोजन वितरित किया। दांडी सेवाआश्रम बड़नगर के 50 बटुको और साधुओं को भी 20 दिवस का सुखा राशन प्रदान किया भी गया। आज तक सेवाधाम द्वारा 5000 जरूरत मंद तक भोजन वितरण कार्य किया गया ।