उज्जैन । उज्जैन नगर में कर्फ्यू के साथ-साथ जिले के सम्पूर्ण सीमा में लॉकडाउन के आदेश जारी किये गये हैं। उज्जैन जिले की सम्पूर्ण सीमा में उक्त आदेश आगामी आदेशपर्यन्त लागू किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु होम क्वारेंटाईन सेन्टर बनाने के लिये शहर के पांच थाना क्षेत्रों में आवश्यकता है आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 19 साउण्ड सिस्टम को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया है। तत्सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। डीजे साउण्ड सिस्टम को अधिग्रहित कर चिमनगंज थाना क्षेत्र के लिये 7, नीलगंगा के लिये 4, माधव नगर के लिये 3, महाकाल के लिये 3 एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के लिये 2 डीजे साउण्ड सिस्टम अधिग्रहित किये गये हैं। सम्बन्धित थाना प्रभारी धारा-144 के अन्तर्गत कोरोना वायरस के बचाव से सम्बन्धित विभिन्न सूचनाओं का प्रसारण उक्त आवंटित डीजे साउण्ड सिस्टम के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक डीजे वाहन के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की अनिवार्य रूप से ड्यूटी लगाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये हैं।