उज्जैन। मृतका नसीम बी पति यासीन आयु 42 वर्ष मकान नंबर 8 कोट मोहल्ला उज्जैन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । इसके पहले आज ही मोहसिन पिता अनवर (22)निवासी जवाहर मार्ग(नागदा) युवक को 4 अप्रैल के रोज सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था । जहाँ 6- 7 अप्रैल की दरमियानी रात को उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए नागदा में कर्फ्यू का एलान आज सुबह कर दिया। बताया जाता है की उक्त युवक 2 अप्रैल को इंदौर के चंदन नगर से ट्रक में सवार होकर नागदा पहुंचा था। पॉजिटिव युवक के परिवार के 9 सदस्य को भी आइसोलेट किया गया है।मोहसिन को कोरोनावायरस के लक्षण की पुष्टि होने के बाद अब यह तय हो गया है कि कोरोना का रुख छोटे शहरों की ओर भी हो गया है, मोहसीन यह रोग इंदौर से ले कर आया है इसी प्रकार रामप्रसाद भार्गव मार्ग जिस महिला की मौत हुई थी वह भी यह रोग इंदौर से ही लेकर आई थी।
उज्जैन में अब 12 पॉजीटिव मरीज जिनमे 5 मरीजो की मौत हो चुकी है ।
अब तक उज्जैन में इन मरीजो की मौत कोरोना की वजह से हुई ।
1 राबिया बी, जंसा पूरा
2 संजय वर्मा, अम्बर कॉलोनी
3 लक्ष्मी, दानी गेट
4 सलमा बी, भार्गव मार्ग
5 नसीम बी, कोट मोहल्ला