शहर की सभी दूध डेरियां आगामी आदेश तक बंद रखने के आदेश
देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने आदेश जारी किए है कि जनहित मे वायरस के रोकथाम हेतु एवं संभावित संकट को टालने / दूर करने हेतु शहर मे संचालित समस्त दूध डेरियों को आगामी आदेश तक पूर्णत : बंद की जाती है । शहर मे आमजनता को हाकर्स (फेरीवाले दूध विक्रेताओं ) के द्वारा होम डिलेवरी ( घर - घर जाकर ) के माध्यम से दूध का विक्रय किया जाएगा ।