उज्जैन । सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभा कक्ष में श्री अनिल फिरोजिया सांसद , श्री पारस जैन विधायक , श्री मोहन यादव विधायक , श्रीमती मीना जूनवाल महापौर, श्री केसरसिंह पटेल , श्री गोविन्द खण्डेलवाल , श्री किशोर खण्डेलवाल तथा कलेक्टर श्री शशांक मिश्र , श्री ऋषि गर्ग आयुक्त नगर निगम, श्री जी.एस. डाबर अपर कलेक्टर, श्री मोहन मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक, किर्ती मिश्रा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लाॅकडाउन अवधि में आवागमन के साधनों को बंद किये जाने के कारण जो परिवार अपने निवास स्थान से अन्यत्र रूके हुयें है अथवा अन्य बे-घर, बेसहारा व्यक्ति है उन्हे स्वयंसेवी संस्थाओं/सामाजिक संस्थाओं ,दानदाताओं द्वारा भोजन पैकेट बनाकर निःशुल्क उपलब्ध कराया जा जाए । साथ ही जो व्यक्ति सार्वजनिक वितरण प्रणाली तहत राशन सामग्री लिया है, ले रहा है या प्राप्त कर रहा है वह गलत तरिके से फुड पैकेट या कच्चा राशन नही ले । यदि ऐसा व्यक्ति सहायता प्राप्त करता है और किसी प्रकार की जाॅच में यह पाया जाता है तो उसका नाम सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कन्ट्रोल दुकान से हटाया जा सकता है । इसके लिये वह स्वयं उत्तरदायी होगा। जो हितग्राहिगण कन्ट्रोल का सामान ले रहे वे भी अनावश्यक खाद्य सहायता की डिमाण्ड न करें ।यह सहायता केवल बे-घर, बेसहारा तथा जरूरमंदो के लिये है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े हितग्राही माह मार्च में कन्ट्रोल दुकान से तीन महिने का एकमुश्त गेहूॅ चावल खाद्यान्न राशन सामग्री प्राप्त की गई है उसका उपयोग करे ताकि भोजन पैकेट अन्य जरूरतमंदो तक पहुचाये जा सके।