उज्जैन। सामाजिक, धार्मिक संगठनों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर गायत्री परिवार ने अपने परिजनों को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों के चलते अपने प्रभाव क्षेत्र में श्रद्धालुओं का उचित मार्गदर्शन करें स्थानीय प्रशासन और शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशों की जानकारी को प्राप्त कर उन्हें फोन/वाट्स एप से देते रहें। जिला समन्यवक देवेंन्द्र श्रीवास्तव ने अपने जिले की समस्त शाखाओं, ट्रस्ट मंडलों, प्रज्ञा मंडलों, महिला मंडलों को एक पत्र के द्वारा इस समय किए जाने वाले कार्यों तथा सुरक्षा और सतर्कता की जानकारी दी है।
समाज में एकता, समता, ममता और सुचिता बनाने के लिए परिजन अपने प्रभाव का उपयोग करें- गायत्री परिवार