शराब औऱ मांस को बन्द करो वरना एक कोरोना जाएगा ,दूसरा कोरोना आ जायेगा- महाराज जी

Print news


उज्जैन (मप्र)


शराब और मांस के पैसों से कोई देश नहीं कर सकता ।


शाकाहार,सदाचार, नशामुक्ति की अलख जगाने वाले पूज्य संत उमाकान्त जी महाराज ने भारत वासियों अपील करी कि देखों कितने नौजवान, देश के होशियार बच्चें नशे में मस्त, ऐसी-ऐसी गोलियां आ गई कि खा लिया और मस्त पड़े है। जो नशे में रहेगा वो क्या कर पायेगा, नशे में आदमी को कुछ याद रहता है ? आप समझों शराब की दुकान खोलते,बढ़ाते चले जा रहे है । कह रहे हैं की इनकम बढ़ेगी ।तो आज में आपको बता दे रहा हूँ । मांस और शराब के पैसों से देश तरक्क़ी कभी नहीं कर सकता
है । हिंसा, हत्या का किया हुआ पैसा कभी फलदायी नही हो सकता । 


महाराज जी का अह्वान बन्द करो शराब की दुकान ।


मांस और शराब पर प्रतिबंध की प्रार्थना करते हुए सन्त उमाकान्त जी महाराज ने कहा कितनी बढ़िया से बढियां दवा बना दो आप, इस पैसें को आप लगा दो कल कारखानों में,विदेशी जितने भी लोग है बुला लो,लेकिन इस रोग को हटा नही सकते । एक कोरोना जाएगा तो दूसरा कोरोना,तीसरा कोरोना आ जायेगा । नाम बदल कर,रूप बदलकर आ जायेगा। 
इसलिए हमारी तो यही प्रार्थना है आप शराब की दुकानों को बन्द करो । अभी तो बहुत से लोगों की आदतें भी छूट गई है। अभी खुल जाएगी जगह-जगह तो फिर पीने लगेंगे । पीकर जब एक्सीडेंट करने लगेंगे तब आपका और पैसा खर्च होगा। आप तो कहोगे हम इनकम बढ़ा रहे हैं । तो इनकम क्या बढ़ेगा? उसमे फिर खर्चा करना पड़ जायेगा। आप कितना भी राशन बाटोगे, शराब की दुकान जब खुली दिख जायेगी शराबी को । तो राशन बेचकर, शराब पी जाएगा । आप ये समझों कितना भी राशन बांट दो,कितना भी सुख सुविधा उनके बच्चों के लिए दे दो,बच्चें वैसे के वैसे ही रोते रह जाएंगे । 


राज्य और देश की सरकारों से प्रार्थना बन्द करे शराब
महाराज जी बताया कि तो क्या राजा का यही धर्म होता है ?
प्रजा को पालने का यही तरीका होता है ? तो हम तो यही प्रार्थना कर रहे है चाहे प्रान्त की सरकार हो चाहे देश की सरकार हो चाहे अधिकारी हो जो प्रस्ताव पास कराने के लिए बनाते है,नियम बनाते है।कि आप शराब की दुकानों को बन्द ही करा दो । बिहार के मुख्यमंत्री ने शराब को बन्द कर दिया तो वो प्रान्त भी तो चल रहा है, वहाँ कौन सा नुकसान हो गया और जहा शराब की बिक्री हो रही है वो कौन सा तरक्की कर गया । बल्कि वहाँ नुकसान ज्यादा हो रहा है  तोड़फोड़,हड़ताल,अपराध और भ्रष्टाचार ज्यादा करते है शराब पी कर के ।तो शराब तो देश मे बन्द ही कर देनी चाहिए ।


जीव हत्या नहीं रोकी तो वायरस कंट्रोल नही होगा।


महाराज जी ने आगाह किया कि जो जीव हत्या हो रही है, जीव हत्या को भी आप बन्द कर दो नही तो वायरस इतना बढ़ेगा की कंट्रोल कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। अभी से हारने लग गए सेवा करते-करते ये काम करते-करते, डरने लग गए क्योकि इनको भी होने लग गया तो आगे चलकर आपकी उम्मीदे,रखी रह जाएगी, पानी फिर जाएगा इस लिए बात को मान लेना चाहिए और शराब, मांस और जीव हत्या बन्द कर देना चाहिए ।


जयगुरुदेव


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
तुमको देखा तो धुल गई आंखें, हो गया शाही स्नान मेरा,,,,, राहत इंदौरी,जो सिर्फ नाम के राहत नहीं  
Image