उज्जैन। प्रधान मंत्री मोदी के आव्हान पर एकजुट होकर संघर्ष के प्रतीक के रूप में कल पाँच अप्रैल को रात्रि नौ बजे नौ मिनिट के लिए प्रकाश करने हेतु गुरुनानक स्वास्थ सेवा, गुरुद्वारा फ्री गंज की ओर से डॉ राम अरोरा ने सबसे अनुरोध किया है कि इस समय अपने-अपने ईष्ट देव से प्रार्थना करें कि वर्ग समुदाय आदि के भेदभाव रूपी अंधकार से निकलकर हम एकता रूपी प्रकाश में आयें और मृत्युरुपी करोना पर विजय प्राप्त करें।
असतो मा सदगमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मा अमृतं गमय।