कंटेंनमेंट क्षेत्र में प्रभावी लॉक डाउन करने पर विशेष ध्यान ,,,कंटेंनमेंट क्षेत्र को छोटा किया जाएगा,,,उज्जैन शहर के बाहर की सभी औद्योगिक इकाईयां चालू होंगी प्याज की खरीदी के लिए उज्जैन कृषि उपज मंडी खोली जाएगी जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न उज्जैन 20 मई। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आज सर्किट हाउस पर आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ,नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, कलेक्टर श्री आशीष सिंह पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, शहर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल, सिविल सर्जन डॉ आर पी परमार, अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर, एडीएम श्री आरपी तिवारी मौजूद थे। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई एवम संतोष व्यक्त किया गया । कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के पालन के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में बताया गया कि जिले में किसानों की प्याज की उपज की बिक्री में अत्यधिक परेशानी आ रही है। समय पर खरीदी नहीं हुई तो प्याज खराब हो जायेंगे। कोई खरीददार नही है । इस बार जिले में 3 लाख टन से अधिक प्याज की उपज हुई है ।इसके मद्देनजर केवल प्याज खरीदी के लिए उज्जैन कृषि उपज मंडी 21 मई से खोली जाए । साथ ही बड़नगर कृषि उपज मंडी एवं उन्हेल में भी प्याज की खरीदी प्रारम्भ की जाए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि उज्जैन शहर की सीमा के बाहर स्थित सभी औद्योगिक इकाईयां प्रारम्भ करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। बिना एवं कम लक्षण वाले कोरोना पॉजीटिव मरीज होम आइसोलेशन में रह सकेंगे बैठक में बताया गया कि राज्य शासन द्वारा हाल ही में जारी किये गये निर्देश अनुसार बिना लक्षण या कम लक्षण वाले कोरोना पॉजीटिव मरीज जिनके घरों पर पृथक से अटैच लेटबाथ वाले रूम है, को अपने घरों में रहकर होम आइसोलेशन में रखा जा सकेगा। आपदा प्रबंधन समूह ने इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में इसी तरह जिले के विभिन्न छोटे-छोटे कस्बों जिनमें माकड़ोन उन्हेल तराना घोंसला आदि शामिल है में छोटी-छोटी दुकानें खोलने की अनुमति भी प्रदान करने को कहा गया है । कलेक्टर ने इस संबंधमें आज ही पृथक से आदेश जारी करने के निर्देश एडीएम को दिए है। बैठक में सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से संबंधित चल रही अफवाहों को रोकने के लिए भी चर्चा की गई तथा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।बैठक में निर्णय लिया गया कि कंटेंनमेंट क्षेत्र में प्रभावी लॉक डाउन करने पर विशेष ध्यान देते हुए कंटेंनमेंट क्षेत्र को छोटा किया जाए ।
Popular posts
खुद डूब गया पर डूबने से बचा गया उज्जैन का नाम
• डा.सचिन गोयल

कोरोना के मरीजों की संख्या में आश्चर्यजनक वृद्धि होने से एक और जहां शहर में दहशत , वहीं दूसरी ओर प्रशासन की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है
• डा.सचिन गोयल

श्री तिरूपति बालाजी, श्री सोमनाथजी व मदुरई स्थित मीनाक्षी देवीजी मंदिर का भी अध्ययन करने उज्जैन से दल गया,,, लौटकर बनाएगा श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्लान
• डा.सचिन गोयल

उज्जैन में भी कोरोना की वापसी
• डा.सचिन गोयल

इंदौर में कोरोना विस्फोट होने के बाद लोगों में दहशत
• डा.सचिन गोयल

Publisher Information
Contact
sachingoyal311962@gmail.com
9424560100
Ujjain
About
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn