चोरी का सामान खरीदना पड़ा महंगा जेल भेजा 

 


 



 


गुना। सावधान रहें सतर्क रहें किसी भी अनजान व्यक्ति से सस्ते दामों का लोभ देखकर सामान ना खरीदें वह चोरी का हो सकता है और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में जेल हो सकती है


    गुना जिले में ए.बी. रोड पर स्थित राजश्री होटल में लॉकडाउन के समय में चोरी हुई थीं जिसमें खाद्य सामान बैटरी, टी.व्ही. आदि सामान को चोर चुराकर ले गये थे। जिसके संबंध में आज दिनांक 13/06/2020 को सीजेएम न्यायालय गुना में आरोपी नरेन्द्र बाल्मीक निवासी हनुमान कॉलोनी गुना को गिरफ्तार कर पेश किया गया प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ द्वारा की गयी जिसकें आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।


 


                           मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी निखिल अरोरा निवासी सुभाष कॉलोनी गुना ने रिपोर्ट लेख करायीं कि मेरी तेलघानी चौराहा के पास ए.बी. रोड गुना में राजश्री होटल है जो दिनांक 21/03/2020 के रात्री करीब 9 बजे मैने लॉकडाउन होने से बंद कर दी थी जब दिनांक 05/05/2020 के सुबह करीब 10 बजे मेरे द्वारा होटल पहुंचकर देखा तो होटल से एक सेमसंग की टी.व्ही., सोनाली केवल का सेटअप बॉक्स, एक ग्रांडर, तीन 15-15 लीटर की तेल की केन भरी हुई, जनरेटर की बैटरी, 8 अचार की केन, एक क्विंटल शक्कर, दो चावल एवं दो दाल के कट्टे, एक घी का 15 लीटर का टीन, सीलिंग फैन एवं एडजस्ट फैन नहीं थे कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी होटल से उक्त सामान रात्रि में चुराकर ले गया है लॉक डाउन के कारण में उस समय रिपोर्ट करने नहीं आ पाया था। थाना कोतवाली गुना ने रिपोर्ट लेखबद की तथा विवेचना के दौरान आरोपी नरेन्द्र पुत्र पन्नालाल बाल्मीक निवासी हनुमान कॉलोनी गुना को गिरफ्तार कर चोरी की गयीं टी.व्ही. तथा सेटअप बॉक्स आदि को जप्त किया।  


 


 


         


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image