उज्जैन। आज प्राप्त हेल्थ बुलिटिन ने सिंधी समाज की चिंता को बढ़ा दिया है, पिछले चार-पांच दिन से लगातार इस समाज में कोरोनावायरस का संक्रमण फेल रहा है, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट मैं एक साड़ी व्यवसाई की पत्नी और उसके बाद इंदौर रोड स्थित एक मल्टी में रहने वाले पति पत्नी के बाद अब कोरोना, सिंधी कॉलोनी में प्रवेश कर गया है, सिंधी कॉलोनी में रहने वाली 58 वर्षीय एक महिला और 21 वर्षीय एक युवती को कोरोना पॉजिटिव आया है बताया जाता है कि 58 वर्षीय महिला के परिवार में ट्रेवल्स का कार्य हैं, महिला के ससुर शहर की एक प्रतिष्ठित ट्रैवल्स को संचालित करते हैं, इधर वेद नगर में फिर एक 47 वर्षीय युवक संक्रमित हुआ है, बताया जाता है कि युवक घटिया के शासकीय कॉलेज में प्रोफ़ेसर है, युवक की पत्नी भी इंदौर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित बच्चों के स्कूल में शिक्षिका है, इस युवक के परिवार में शासकीय अधिकारी भी है। हालांकि कॉलेज और बच्चों के स्कूल अभी बंद है, यह खुले रहते तो कोरोना की चेन बन जाती।इसके अलावा जयसिंह पुरा में रहने वाले एक 50 वर्षीय पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर एचपी सोनानिया ने बताया कि आज प्राप्त 298 रिपोर्ट में से चार कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके अलावा माधव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक जिसका इलाज अमलतास अस्पताल देवास में चल रहा था और उसे 2 दिन पहले अमलतास से ठीक होने पर उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में रखा गया था, उसकी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। वेद नगर में फिर से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हलचल मच गई है। 34050 रुपए का स्पॉट फाइन
। उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कोरोना स्क्वाड द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने , लेफ्ट -राइट साइड की दुकान खोलने के नियम का पालन करवाने, मास्क नहीं पहनने के कारण विभिन्न 49 संस्थाओं एवं व्यक्तियों पर ₹34050 का सपोर्ट फाइन किया गया है ।मास्क नहीं पहनने पर 26 व्यक्तियों पर ₹3000 का, लेफ्ट राइट का नियम नहीं पालन करने पर 32 दुकानों पर ₹21100 का, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 9 संस्थान के विरुद्ध ₹4950 , फुटकर विक्रय पर 5000 रु का स्पॉट फाइन किया गया है ।