घर में से की एक्टिवा चोरी न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी प्रकाश पुत्र पुरूषोत्तम सोनी निवासी नजूल कॉलोनी ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 18/03/2020 को रात्रि 10:30 बजे करीबन मैने अपनी एक्टिवा स्कूटर को घर के आंगन में रखकर सो गया था सुबह 5:15 बजे देखा तो उक्त एक्टिवा स्कूटर नहीं दिखा मैने अपनी मोटरसायकल को आसपास व मोहल्ले व सिटी गुना में काफी तलाश किया कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर रात्रि में करीब 2 बजे से 5 बजे के बीच में मेरी एक्टिवा चोरी कर ले गया हैं। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना द्वारा अपराध क्रमांक 267/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना में आरोपी धर्मेन्द्र मेहतर पुत्र हल्के राम मेहतर निवासी ग्राम महुगढ़ा को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ गुना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय गुना ने आरोपी को जेल भेज दिया।
70 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला को पकड़ा कोर्ट ने किया सलाखों के पीछे
गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर से पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान रगबाड़ी तालाव पर पहुंचे जहां एक महिला दो नीले जरीकैन एवं एक बोतल तथा एक प्लास्टिक की ग्लास बैठी मिली जिसे पकड़कर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम सीमाबाई पत्नि दिलीप कंजर निवासी राजपुरा का होना बताई जरीकैन में भरी हुई तरल पदार्थ के बारे में पूछताछ की तो कच्ची शराब होना बताई। दोनो जरीकैन का ढक्कन खोलकर देखा तो जरीकैन ऊपर तक भरी हुई थी आरोपिया से शराब रखने व बेचने का लायसेंस मांगा तो नहीं होना बताया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ में अपराध क्रमांक 373/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और महिला आरोपी सीमाबाई को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी सीमाबाई को जेल भेज दिया।
अवैध रेत परिवहन के आरोपी पर चला न्यायालय का चाबुक
गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धीरपुर तलाव के पास एक ट्रेक्टर-ट्रॉली रेत से भरी मिली जिसे गगन पुत्र कोमल सिंह केवट निवासी बिदौरिया चला रहा था जिसे रोककर रेत के संबंध में प्रपत्र चाहे तो कोई प्रपत्र न होना बताया उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 372/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी गगन केवट को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।