उज्जैन। देर रात प्राप्त हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब जिले में पॉजिटिव आने वालों की संख्या बढ़कर 1174 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक कोठी रोड की 48 वर्षीय महिला, क्षीर सागर का 23 वर्षीय युवक और शहीद पार्क निवासी 67 वर्षीय पुरुष के अलावा लालबाई फूलबाई मार्ग का 10 वर्ष का बालक संक्रमित निकला है ।आज पॉजिटिव आने वालों की संख्या आठ है जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी 192 हो गई है।
क्षीर सागर ,शहीद पार्क होते हुए कोठी रोड पहुंचा कोरोना