Indore. जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्यायालय श्री ब्रजेश सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर के समक्ष थाना खजराना के अप.क्र.694/2020 धारा 302 भादवि में गिरफ्तारशुदा आरोपी नरेन्द्र सोनी पिता गोपाल सोनी उम्र 28 साल निवासी P-19 शुभाग्रीपुरम ग्वालियर हा.मु. रामश्वरबाग खजराना इंदौर को पुलिस अभिरक्षा पश्चात पेश किया गया था। आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ करने तथा जिस कागज काटने वाले कटर जिससे मृतिका की हत्या की गई हत्या में प्रयुक्त कटर व मृतिका का मोबाईल फोन जो आरोपी अपने साथ ले गया को जप्त करने एवं आरोपी के मोबाईल को जप्त करने के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड चाहा गया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ श्री नदीम अहमद द्वारा उपस्थित होकर तर्क रखे गए। न्यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड स्वीकार किया गया।
अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 01.08.2020 को ड्यूटी रात्रि 10 बजे एफआरबी वाहन क्र. एमपी 04 टीए 6485 में थी। दिनांक 01.08.2020 को रात्रि 12 बजे थाना खजराना से उक्त वाहन से गश्त करने मय चालक रामेश्वर चौधरी के साथ थाना क्षेत्र का भ्रमण करते राजबाग गार्डन के पीछे बाघेला फॉर्म हाउस रोड खजराना पहुंचे। जहां बांये तरफ रोड किनारे एक अज्ञात महिला का शव खून से लथपथ दिखा। जिसके पास जाकर गाडी की रोशनी से देखा उम्र 20-25 साल होकर शरीर दुबला-पतला, रंग गौरा, दाहिने हाथ के अंगुठे पर अंग्रेजी में एमआर लिखा तथा इसी हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में आरएडी लिखा एवं नाक के बायी तरफ गोल्डन बाली पहने, कानो में भी गोल्डन रंग की बाली पहने, लाल एव काले रंग का दुपट्टा डला एवं लाल रंग हाफ टाप एवं स्काय ब्लू रंग का जिन्स होकर पहने हुए है जिसके गले में कंठ पर अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से वार कर चोट पहुंचाकर हत्या की है। वायरलेस सेट पर बीट एमआर 10 व बीट 51 को बुलाया तथा मौके पर उक्त दोनो बीटो को छोडा। बाद आसपास अज्ञात आरोपी की तलाश किया नही मिला। बाद थाने आया जहां घटना की रिपेार्ट करता हूं कार्यवाही की जाएं उक्त सूचना पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मृतिका के शरीर पर बने निशानों एवं बाली के आधार पर महिला की पहचान खरगौन निवासी के रूप में हुई, जहां से ज्ञात हुआ कि वह इंदौर मूसाखेडी में अपनी चचेरी बहन के साथ निवास करती है। जहां पर पता करने पर बताया गया कि वह नरेन्द्र सोनी के साथ निवास करती थी, उक्त आधार पर नरेन्द्र सोनी को संदेह के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में लिया, पूछताछ करने पर उसने हत्या करना बताया, जिसको गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां पर उसका एक दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया।