आकाश इंस्टिट्यूट की छात्रा न्यासा अग्रवाल ने NEET 2020 की परीक्षा में उज्जैन में टॉप किया  • उन्होंने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 186 हासिल किया 


 


उज्जैन अक्तूबर 17, 2020: आकाश इंस्टीट्यूट की छात्र न्यासा अग्रवाल ने प्रसिद्ध परीक्षा NEET 2020 में 720 में से 695 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक (AIR) 186 प्राप्त किया| उन्होंने उज्जैन और अपने संस्थान को गौरवान्वित किया है| NEET देश के प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रमुख परीक्षाओं में से एक है, जिसके परिणाम आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित किए गए हैं।


 


न्यासा अग्रवाल को बधाई देते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के निदेशक और CEO श्री आकाश चौधरी ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारी छात्रा न्यासा अग्रवाल ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी NEET 2020 प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।इसका श्रेय हमारी छात्रा की मेहनत, उसके माता-पिता के सहयोग और उनके इंस्नट्रक्टर के द्वारा इस दौरान किये जाने वाले मार्गदर्शन को जाता है| हमारी क्वालिटी टेस्ट प्रिपरेशन मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है। मैं न्यासा अग्रवाल को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”


आकांक्षा के द्वारा दिन-रात की जाने वाली मेहनत और NEET परीक्षा के लिए आकाश इंस्ट्रक्टर द्वारा प्रदान की गयी बेहतरीन कोचिंग को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय जाता है | इस परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में माना जाता है | NEET परीक्षा भारत और विदेशों के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए लागू है।


 


NEET 2020 में टॉप 3 रैंक हासिल करने वाले छात्र आकाश इंस्टिट्यूट से हैं, ये छात्र आकाश इंस्टिट्यूट के क्लासरूम और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से कोचिंग प्राप्त करते हैं| इस वर्ष 15.97 लाख छात्रों इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और इसे देखते हुए इन छात्रों की उपलब्धि सराहनीय है|


 


आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के बारे में (AESL)


आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, स्कूल / बोर्ड परीक्षा और एनटीएसई, केवीपीआई और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कॉम्प्रेहेंसिव टेस्ट प्रिपरेटरी सर्विसेज (व्यापक परीक्षण तैयारी सेवाएं) प्रदान करता है।एईएसएल का मानना है कि "आकाश" ब्रांड क्वालिटी कोचिंग और विभिन्न मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, स्कालरशिप एग्जाम और ओलंपियाड में एक अच्छे स्टूडेंट सिलेक्शन ट्रैक रिकॉर्ड के साथ जुड़ा हुआ है।


टेस्ट प्रिपरेटरी इंडस्ट्री में 32 वर्षों से अधिक संचालन अनुभव के साथ, कंपनी के पास मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) और कई फाउंडेशन स्तर की स्कॉलरशिप एग्जाम / ओलंपियाड में बड़ी संख्या में छात्रों का चयन हुआ है| यह 200+ आकाश सेंटर (फ्रैंचाइजी सहित) 250,000 से अधिक छात्र संख्या के साथ एक पेन इंडिया नेटवर्क है।


आकाश समूह प्रसिद्ध K-12 EdTechब्रांड, Meritnation.com के भी मालिक है।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image