उज्जैन. आज का हेल्थ बुलिटिन तो अभी प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबिक 915 जांच में सिर्फ 6पॉजिटिव आए हैं ,पॉजिटिव आने वालों में 70 वर्षीय वृद्ध जयसिंह पुरा निवासी माली का काम करता है ,ऋषि नगर निवासी 65 वर्षीय महिला हाउसवाइफ है, शिप्रा विहार में रहने वाला 30 वर्षीय युवक अकाउंटेंट है, महिदपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष मैकेनिक है, तिरुपति धाम निवासी 40 वर्षीय पुरुष ड्राइवर है ,जबकि लक्ष्मी नगर में रहने वाला 26 वर्षीय युवक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। कोरोना के मरीजों की घटती संख्या से शहर में राहत नजर आ रही है।
BREAKING,,,,,,,,,, कोरोना से शहर को जल्दी मिलेगी मुक्ति ? आज सिर्फ 6 पॉजिटिव