उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा उज्जैन टेंट एसोसिएशन की बात पर मोहर लगाई और 200 व्यक्तियों की परमिशन एक समय पर दी साथ ही विवाह के लिए किसी भी प्रकार की परमिशन प्रशासन से लेने की कोई आवश्यकता नही। मंत्री यादव द्वारा किये गये प्रयासों पर उज्जैन टेंट के अध्यक्ष योगेश गोयल, सचिव समीर उलहक, सैनीजी, राइस मंसूरी, आनंद ठाकुर, प्रकाश शर्मा, बुरहान भाई, सोनू भाई, महेश जायसवाल, फ़ैज़ जाफ़री आदि टेंट व्यवसायियों ने डॉ. यादव का अभिनंदन किया।