कोरोना का असर महाशिवरात्रि पर?

 *12 मार्च को महाशिवरात्रि, 3 मार्च से लेकर 12 मार्च तक श्री महाकालेश्वर मन्दिर में महाशिवरात्रि महोत्सव, व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने बैठक की*


उज्जैन ।


कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने कहा है कि कोरोनाकाल में महाशिवरात्रि उत्सव के लिये व्यवस्था करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। वर्तमान में इन्दौर जैसे स्थान पर कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर ही दर्शन व्यवस्था निर्धारित करना होगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार की व्यवस्थाओं का आंकलन करते हुए तत्समय रही कमी एवं उनमें सुधार के प्रयास किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में पुलिस, प्रशासनिक एवं मन्दिर प्रबंध समिति के अधिकारियों के साथ आन्तरिक बैठक कर विचार-विमर्श किया जायेगा एवं इसके बाद व्यवस्‍थाओं का अन्तिम निर्णय आगामी सोमवार को बैठक कर किया जायेगा।


कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज प्रवचन हॉल में महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकालेश्वर मन्दिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम एवं प्रशासक श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह, महानिर्वाणी अखाड़े के महन्त श्री विनीत गिरी, श्री दीपक मित्तल, श्री आशीष पुजारी, श्री प्रदीप गुरू, श्री विजयशंकर शर्मा, यूडीए सीईओ श्री सुजानसिंह रावत एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान मौजूद थे। बैठक में महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारीगण भी शामिल हुए। बैठक में प्रबंध समिति के सदस्यगणों एवं पुजारियों द्वारा व्यवस्था को लेकर सुझाव दिये गये।



Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image