इंदौर। बहुचर्चित और देश के सबसे बड़े हनी ट्रैपिंग कांड में इंदौर की एक अदालत में न्यायाधीश मनीष भट्ट ने आरोपी श्वेता जैन और श्वेता सप्निल जैन एवं बरखा सोनी को 30 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सोपा जबकि आरती दयाल और मोनिका यादव की रिमांड अवधि 1 अक्टूबर तक बढ़ा दी , लगातार जांच एजेंसी को परेशान करने वाली और बार-बार बेहोशी का नाटक कर जांच को प्रभावित करने वाली आरती ने साइबर सेल के अफसरों को बताया कि वह हरभजन सिंह से इंदौर में सिर्फ एक ठेका लेना चाहती थी लेकिन 7 महीने तक हरभजन सिंह ने अलग-अलग होटलों में बुलाया लेकिन ठेका नहीं दिया इसके बाद उसे सबक सिखाने के लिए 19 वर्षीय छात्रा से उसे मिल वाया गया और उनके अंतरंग पलों का वीडियो बनाकर 3 करोड़ों की मांग की गई थी। (फोटो गूगल से साभार)
अब 30 सितंबर तक रिमांड पर