इंदौर ।हनी ट्रैपिंग मामले में नया मोड़ आ गया है ,अब शिकायतकर्ता हरभजन सिंह पर शिकंजा कसने जा रहा है इंदौर नगर निगम की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने आज नगरीय विकास मंत्री से चर्चा के बाद लगभग यह तय कर लिया है कि हरभजन सिंह को निलंबित कर, उनके द्वारा किस तरह नगर निगम को लाखों का नुकसान पहुंचाया है इसकी जांच कि जाएगी, हरभजन सिंह ही वह शख्स है जिसने हनी ट्रैपिंग कांड में पहली शिकायत कर मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है, इधर न्यायालय ने आरोपी मोनिका और आरती को 5 दिन के रिमांड पर पुलिस को पुनः सौ प दिया है ,27 सितंबर तक रिमांड पर देने के बाद पुलिस जब दोनों का मेडिकल कराने पहुंची दोनों की तबीयत बिगड़ गई ,मोनिका तो बेहोश हो गई समाचार लिखे जाने तक मोनिका और आरती को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुंदरियों की गैंग शासकीय अधिकारियों को अपने चंगुल में फंसा कर करोड़ों रुपए के ठेके अपने चहेते रिश्तेदारों को दिलवा ती थी ,हरभजन सिंह ने भी इंदौर नगर निगम के लाखों के ठेके इस गैंग के कहने पर दिए है जिसमें नगर निगम को भारी क्षति पहुंचाई गई ।
हनीट्रैपिंग कांड में नया मोड़ आया