रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि



देवास। मां जिनवाणी कालेज आफ लीगल स्टडीज सोनकच्छ के सहायक प्राध्यापक रोहित पवार पिता प्रेमचंद पवार निवासी देवास ने साइबर लॉ में एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है। रोहित पवार ने डॉ. दरवेश भंडारी प्राचार्य एम.बी. खालसा लॉ कालेज के निर्देशन में साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। स्कूल ऑफ लॉ इंदौर से एलएलएम उत्तीर्ण करने के बाद रोहित पवार ने शिक्षा के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाए और मां जिनवाणी कालेज ऑफ लीगल स्टडीज में अध्यापन कार्य प्रारंभ किया। साथ ही साइबर लॉ में डॉ. दरवेश भंडारी के निर्देशन में अपना शोध कार्य प्रारंभ किया। विषय संबंधी विभिन्न जानकारी एकत्रित करने के बाद रोहित पवार ने शोध पत्र देवी अहिल्या विवि इंदौर में प्रस्तुत किया, जहां से पवार को पिछले दिनों अपने शोध के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसाफी की उपाधि प्रदान की गई। रोहित पवार की इस उपलब्धि पर परिजनों, स्नेहीजनों व समाजजनों ने बधाई प्रेषित की है।