मंत्रियों के पुतले एक साथ फूकने की शिकायत सीएम को

इंदौर,,,इंदौर के सीएसपी को बीजेपी कारयकर्ताओं को कांग्रेस के मंत्रियों के सामूहिक पुतले फूकने की नसीहत भारी पड़ सकती है
म.प्र.कॉंग्रेस के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने एक भाजपा के एक छुट भैये नेता से फ़ोन पर बात करते हुए कमलनाथ सरकार के मंत्रियों एंव विधायकों के बारे में हल्के स्तर पर बात करने के संदर्भ में तथा भाजपा कार्यकर्ता को आंदोलन करने के बारे में विस्तार से समझाते हुए तीन-चार मंत्रियों के पुतले एक साथ जलाने की सलाह दे रहे हैं।
आश्चर्य की बात तो यह हैं की एक सीएसपी भाजपा के कार्यकर्ता को नसीहत दे रहा हैं कि गोपी नेमा शहर भाजपा अध्यक्ष को बता कर आंदोलन करो,लगता हैं की ये भाजपा अध्यक्ष गोपी नेमा के भाजपाई प्रवक्ता हैं।
इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को शिकायत की गई हैं की सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए...कार्यवाही होने की संभावना