संभागीय बाल भवन में दो दिनों तक मना दीपोत्सव पर्व


उज्जैन। संभागीय बाल भवन विक्रम कीर्ति मंदिर परिसर में दीपावली के उपलक्ष्य में दो दिवसीय दीपोत्सव पर्व 2019 का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली, दीप सज्जा, कार्ड मेकिंग एवं बेस्ट आउट आॅफ बेस्ट प्रतियोगिता की गई। जिसमें विद्यालयों एवं बाल भवन के बच्चों ने भागीदारी की।


22 अक्टूबर को रंगोली तथा दीपसज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दो आयु वर्ग ग्रुप ए 9 से 12 वर्ष और ग्रुप बी 13 से 16 वर्ष के 70 बच्चों ने भागीदारी की। बच्चों में ग्रुप ए में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सुबहाना खान, द्वितीय रिध्दि सावंत तथा तृतीय स्थान पर सृष्टि साहू रही। ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर आध्दया द्विवेदी, द्वितीय चेतना राठौर एवं तृतीय शियांशी थानी रही। दीपसज्जा प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम गौतम जैन, द्वितीय आयशा कुरेशी तथा तृतीय स्थान पर अनिक्षा चैधरी रही। ग्रुप बी में प्रथम अक्षरा तांतेड़, तिीय रैना चैबे तथा तृतीय स्थान पर दर्शना शक्तावत रहीं। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी रीना अध्वर्यु एवं शिवानी श्रीवास्तव निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। 23 अक्टूबर को कार्ड मेकिंग एवं बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता रखी गई जिसमें कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम पूर्वी अग्रवाल, द्वितीय आयशा कुरैशी तथा तृतीय स्थान पर काव्या झालानी रही। ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर आध्दया द्विवेदी, द्वितीय कनव सोडानी एवं तृतीय अक्षरा चतुर्वेदी रही। बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम पूर्वी अग्रवाल, द्वितीय रिध्दि सावंत तथा तृतीय स्थान पर गौतम जैन है तथा प्रोत्साहन में उन्नति नायक है। ग्रुप बी में प्रथम रिध्दांश चतुर्वेदी, द्वितीय रैन चैबे तथा तृतीय स्थान पर मान्या चैरसिया रही। निर्णायक की भूमिका में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मधुमति धोलधोये, अधीक्षक एवं प्रीति कटारा परियोजना अधिकारी निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल भवन के अनुदेशक संगतकार डाॅ. सिंधु पानड़ीवाल, डाॅ. जयंत कोरान्ने तथा अनिल देवलासे एवं अंजना चैहान एवं विशाल शिंदे बाल भवन के कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। आभार सहायक संचालक अंजली खड़गी ने माना।