कलेक्टर व एसपी ने कार्तिक मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया
उज्जैन। कार्तिक मेले में दुकानों की कालाबाजारी को लेकर विवाद के बाद एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना को लेकर कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने कार्तिक मेले की व्यवस्थाओं का आज मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मेले में अभी तक व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं होने पर एवं विद्यमान कमियों का चिन्हांकन करने तथा मेले में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं सम्बन्धी आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करने के लिये अधिकारियों का दल गठित कर दिया है। इस दल में एसडीएम उज्जैन शहर श्री आरएम त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एएस रघुवंशी, मप्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री श्री केतन रायपुरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेन्द्र वर्मा एवं अन्य अधिकारियों को रखा गया है।