उज्जैन ।किसान आक्रोश रैली का नेतृत्व करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,गिरफ्तार से आक्रोशित समर्थकों ने जमकर हंगामा कियाऔर पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की, पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो करवाया गया है जिसे देखकर उत्पात मचाने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा,उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज तरणताल से कोठी पैलेस तक जन आक्रोश रैली निकाली थी रैली को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया ,विजयवर्गी के साथ अनेक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया ,दशहरा मैदान पर बनी अस्थाई जेल मैं गिरफ्तारी लेकर,बाद में रिहा कर दिया।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर मचाया उत्पात