गूगल नवलेखा याने ऑनलाइन समाचारों में क्रांति

इंदौर।आज गूगल नवलेखा द्वारा बहुत ही शानदार प्रोग्राम इंदौर के मैरियट होटल में किया गया जिसमे प्रदेश के जाने माने संपादक और पत्रकार उपस्थित थे जिसमे सभी को गूगल नावलेखा द्वारा आमंत्रित किया गया था 
गूगल नवलेखा के बुलाने का कारण 
गूगल नवलेखा ने एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करके दिया है जिसमे भारत देश के सभी संपादक अपनी न्यूज़ ऑनलाइन डाल  सके और अपनी अपनी भाषा में न्यूज़ पब्लिश कर सकें इसी के बारे में बताने के लिए दिल्ली से आयी सुनीता मैडम के द्वारा प्रोग्राम को आगे बढ़ाया गया और सभी को बताया गया की गूगल नवलेखा काम कैसे करता है और किया जाता है इस प्रोग्राम में बताया गया की किस तरह से आप अपनी न्यूज़ को डाले किस तरह से अपने न्यूज़ को शेयर करें गूगल कैसे आपकी मदद करता है इन सभी बातों को अच्छे समझाने के लिए ही यह प्रोग्राम गूगल नवलेखा करती है | गूगल नवलेखा जो वेबसाइट सारे पब्लिशर्स को जो बना के देती है इसका कोई चार्ज नहीं लेती है यह हमारे देश की भाषा को बढ़ावा देने के लिया किया गया है जिससे देश  का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा न्यूज़ ऑनलाइन पढ़ सके |
गूगल नवलेखा वेबसाइट के फायदे 
गूगल नवलेखा वेबसाइट के बहुत फायदे हैं इससे छोटे पब्लिशर्स को अच्छा प्लेटफार्म बिना पैसे खर्च करे बिना मिल रहा है जहा वो अपनी वेबसाइट बनवाने में उन्हे सोचना पड रहा था | फिर यह प्लेटफार्म मिल जाने से पब्लिशर्स अपनी न्यूज़ डाल सकता है अपने न्यूज़ पेपर को वेबसाइट के माध्यम से आसानी से पब्लिक के दिमाक में डाल सकता है ब्रांड बना सकता है अपनी पब्लिसिटी कर सकता है उसके बाद गूगल नवलेखा इसमें गूगल एडसेन्स भी बहुत ही आसानी से प्रोवाइड करा देता है जहा पे पब्लिशर्स को पैसे कमाने का माध्यम और बढ़ जाता है | अगर देखा जाये तो बहुत फायदा है 
गूगल नावलेखा के लिए प्रसंशा 
गूगल नवलेखा के इस प्लेटफार्म से सभी बहुत खुश हैं और सभी पब्लिशर्स के चेहरे में रौनक देखी गयी गूगल नवलेखा के इस प्लेटफार्म को सफल बनाने में इनकी टीम का है जो अपनी कड़ी मेहनत से गूगल नवलेखा और पब्लिशर्स को आपस में मिलाया और उनकी वेबसाइट बना के दिए 
गूगल नावलेखा के टीम मेंबर्स के नाम 
1)नेतराम पटेल
2)दिव्यांशु वर्मा
3)जगदीश सेंगर
गूगल नवलेखा अवार्ड 
गूगल नवलेखा का जब प्रोग्राम खत्म हुआ उसके बाद अवार्ड दिया गया


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image