दिल्ली ।खाकी वर्दी के बगैर काले कोट का कोई वजूद नहीं है और काले कोट के बगैर खाकी वर्दी का वजूद अपना अस्तित्व तलाशता है लेकिन दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में खाकी वर्दी और कालेे कोट ने जिस तरह एक दूसरे से दुश्मनी निभाई उससे खाकी वर्दी वर्सेस कालाकोट की स्थिति आज दिल्ली में देखने को मिली, पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिसकर्मी परिवार वालों के साथ हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए! *प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मी बोले जब हम खुद सुरक्षित नहीं तो लोगों को क्या सुरक्षा देंगे,हमारी सुनने वाला कोई नहीं हमारे साथियों को वकीलों द्वारा पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया, डिपार्टमेंट ने उन्हीं पर इंक्वायरी और सस्पेंशन की कार्रवाई की* अब बहुत हुआ प्रदर्शन ही आखरी रास्ता नजर आया हमें प्रदर्शनकारियों में से एक सब स्पेक्टर की पत्नी बोली हमारे पति घर से लोगों की सुरक्षा के लिए निकलते हैं पर वे खुद ही सुरक्षित नहीं कौन सुनेगा हमारी।पुलिस वाले जिस तरह अपना दर्द बयां कर रहे हैं उसे यह तो साफ हो गया है कि काले कोट वालों ने अपनी ताकत दिखाने में कोई कमी नहीं रखी आने वाले दिनों में यदि यहां टकराव बढ़ता है तो अच्छे संकेत नहीं होंगे।
कालाकोट वर्सेस खाकी